• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित, मानव चिकित्सा में 273 लोगों एवं पशु चिकित्सा में 387 पशुओं का इलाज कर दी गई दवा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के बाह्य सीमा चौकी खटखटी के अंतर्गत खटखटी गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के दिशा निर्देश पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ सुमित कुमार चौरसिया ने क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी रानीडांगा से आए कमांडेंट (पशु चिकित्सा) डॉ विक्टो शाह तथा चुरली पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए प्रतिवर्ष ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम निरंतर अंतराल में करते रहती हैं जिससे सीमावर्ती  क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।

वहीं इस शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी रानीडांगा से आए कमांडेंट, (पशु चिकित्सा) डॉ विक्टो शाह, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ सुमित कुमार चौरसिया एवं डॉ  मागाराम, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा)  द्वारा मानव चिकित्सा हेतु अपनी सेवाएँ प्रदान की।

उक्त शिविर में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्या के मुताबिक दवा प्राप्त की और जरुरतमंद पशुओं को कार्यक्रम स्थल पर लाकर इलाज करवाया और उनकी दवा प्राप्त की। ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आया हैं, और वह चाहते हैं कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस तरह की कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे। कार्यक्रम के दौरान मानव चिकित्सा में 273 लोगों एवं पशु चिकित्सा में  387 पशुओं का इलाज करते हुए दवा वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक महिंद्रा कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी (पशु चिकित्सा) अमरीक सिंह, आरक्षी (लैब असिस्टेंट) दीपक, आरक्षी नितिन बतवाडीया सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *