Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक में 21 दिवसीय हाउस वायरिंग एवं वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

सारस न्यूज, किशनगंज, 25 फरवरी।

शनिवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय (तीन सप्ताह) हाउस वायरिंग एवं वेल्डिंग कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। प्रखंड के बेसरबाटी के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश तथा राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य प्रो चित्तरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके उपरांत मंच संचालक प्रो उमेश कुमार (सिविल इंजिनियर) द्वारा सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश अभिनन्दन कर पूरी वाहिनी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उक्त प्रशिक्षण के लिए इस संस्थान को चुना गया। वहीं कार्यक्रम में शामिल लाभुक सीमावर्ती छात्रों से परिचय प्राप्त किया गया।

इसके उपरांत प्राचार्य प्रो चित्तरंजन कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लाभुक प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी अपना सारा ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रित कर प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि भविष्य में आने वाले अवसर पर इसका भरपूर फायदा अपने स्वरोजगार में प्राप्त आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना जिससे उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद मिले।

इसके उपरांत सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश ने कहा कि एसएसबी नेपाल एवं भूटान सीमा की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर अंतराल पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम यथा – मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा, कंप्यूटर ट्रेनिंग, कृषि उपकरण का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए बेंच डेस्क आदि कई कार्यक्रम संचालित किये जाते रहते हैं। उन्होंने छात्रों को यहाँ के अनुभवी और गुणी शिक्षकों से  प्रशिक्षण को ईमानदारी से पूरा करने का आग्रह किया ताकि इससे आप आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बन सके। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना कौशल ज्ञान के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं इसलिए आत्मनिर्भर बनने एवं अपने व अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करने हेतु कौशल विकास का होना आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक के ई. विनोद कुमार, ई. मो मेहराब अंसारी, ई. रवि रंजन कुमार, ई. रविकांत कुमार, डॉ. अरिनान्दुम घोष, ई. अभिषेक कुमार, ई.रोहित कुमार, सिकंदर कुमार के अलावा एसएसबी के निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी राजकुमार, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त सहित एसएसबी बलकर्मी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *