सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को एसएसबी हेड क्वार्टर के आदेश एवं 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट अनूप रोबा कच्छप के दिशानिर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व वाहिनी में करवाए जा रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें समवायों के मध्य प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें समवाय तथा वाहिनी मुख्यालय के विजय प्राप्त प्रतिभागियों के मध्य फाईनल मुकाबला 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस को आयोजित होगी।
सर्वप्रथम कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कच्छप द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया और प्रतिभागियों एवं समस्त बलकर्मियों को बताया कि हमें खेल दिवस के अवसर पर जीवन में खेल कूद के महत्व को समझना चाहिए तथा लोगों को भी समझाना चाहिए, किस तरह से खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। खेल से न केवल शरीर को मजबूती मिलती है, बल्कि यह मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है। टीम वर्क, इम्युनिटी, धैर्य, सहनशीलता आदि सभी गुणों से भरा होने के कारण सभी के लिए खेल नितांत आवश्यक है।कार्यक्रम को आयोजित करने में उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, रविकांत द्विवेदी व जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार, निरीक्षक स्वरूप चंद, उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा व नरेश कुमार एवम अन्य बल कार्मिकों ने योगदान दिया।