• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी डॉ इनामुल हक़ मेंगनु ने ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का किया उद्धघाटन, राकेश एकादश ने एसपी एकादश पर 65 रनों से की जीत दर्ज।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक गाँधी मैदान में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा आयोजित ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य रुप से शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घघाटन मुख्य अतिथि के रुप में एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने फीता काट कर किया। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम, नपं के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा कुमार सिन्हा, डॉ आसिफ़ सईद, शौकत अली, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, वार्ड पार्षद कृष्ण नंदन झा, प्रदीप साह, मनोज चौधरी, दिलीप सिंह, दीपक गणेश, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आलोक यादव, मो सैयद, संजीव साह, अतुल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। टूर्नामेंट में रिंकी डांस अकेडमी व उमवि बैरागीझार ठाकुरगंज के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस दौरान ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहांगीर आलम, संयोजक सह वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा व क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों को बुके, माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ इनाम उल हक मेंगनू, गोपाल कुमार अग्रवाल एवं राजद नेता मुश्ताक आलम ने भी खेल प्रेमियों को संबोधित कर खेल भावना को बनाए रखते हुए खेल के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित गणमान्य लोगों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्ट्र गान से मैच का औपचारिक रूप से आरंभ किया गया।

उद्घाटन मैच में राकेश एकादश ने एसपी एकादश को 65 रनों से किया पराजित:-

टूर्नामेंट का पहला मैच एसपी एकादश किशनगंज बनाम राकेश एकादश ठाकुरगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राकेश एकादश ठाकुरगंज ने 65 रनों से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। टूर्नामेंट के इस उद्घाटन मैच में सबसे एसपी एकादश के कप्तान डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर राकेश एकादश ठाकुरगंज के कप्तान अजमल सानी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर के मैच में राकेश एकादश ठाकुरगंज की टीम ने नौ विकेट खोकर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और एसपी एकादश को 252 रन का लक्ष्य दिया। राकेश एकादश ठाकुरगंज के बल्लेबाज ज़ाकिर ने 61 रन, आदित्य 49 रन व रहमान ने 44 रन बनाए। एसपी एकादश के गेंदबाज विकास कुमार व इरफान ने तीन- तीन विकेट व हिमांशु ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में एसपी एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर 5 गेंद में 186 रन पर ऑल ऑउट हो गई। एसपी एकादश किशनगंज की ओर से कप्तान अजित प्रताप सिंह 50 रन, कुमार गौरव 49 रन व उत्तम कर्मकार ने 18 रन बनाए। राकेश एकादश के गेंदबाज मो जाकिर ने 4 व रेहान ने 3 विकेट झटके। राकेश एकादश ठाकुरगंज के मो जाकिर को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। मो जाकिर के ऑल राउंड परफॉर्मेंस 61 रन व 4 विकेट हासिल किए जाने पर दिया गया। जिन्हें सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कप प्रदान दिए। इसके अलावा एसपी एकादश की ओर से अच्छी पारी खेलने वाले कुमार गौरव को भी पुलिस इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने कप देकर सम्मानित किया।

मैच के सफल आयोजन में क्लब के अधिकारी व सदस्यों ने निभाई महत्ती भूमिका:-

मैच में अंपायर की भूमिका संजय सिन्हा एवं अमरजीत चौधरी तथा थर्ड अंपायर अनिल साह ने निभाई। स्कोरर के रूप में रोशन साह, राज नारायण सिंह, विशाल चौधरी एवं संजीत दास ने तथा कॉमेंटेटर के रुप में सुधीर महाराज, मो नसीर, सुरेश झा, मो वसीम एवं सुलिप्त कुंडू ने किया। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक सह पार्षद अमित कुमार सिंन्हा, अरविंद झा, शान्तु मंडल, रोहित जायसवाल, पंकज भारद्वाज, बिटटू साह, राकेश श्रीवास्तव, गोविंद चौधरी, गुड्डू ठाकुर, प्रेम चौधरी, दुर्गा साह, कुश साह, ऋतिक चौधरी, सूरज गुप्ता, सुशांतो साह, मो नसीम, संजीव झा, इंद्रजीत चौधरी, राजू राय, उत्तम कर्मकार, सन्नी गुप्ता, सूरज चौधरी, मिथुन साह, आनंद गोस्वामी, गोविंद यादव, विकास दे, अमन चौधरी, आर्यन कुमार, अनुभव गोस्वामी, मो शफीक, हीरा सिंह आदि क्लब के सदस्यों ने महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *