• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कचरा प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने को ले मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह पर ठाकुरगंज थाने में मामला हुआ दर्ज।


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट (डबलूपीयू) स्थापित करने को ले स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह पर कुंजीमारी निवासी रवि लाल किस्कू ने बंदोबस्त जमीन पर घर बनाने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदक रवि लाल किस्कू ने अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी, राजस्व अधिकारी एवं अंचल अधिकारी पर बिना स्थलीय जांच, नोटिस व सूचना दिए कचड़ा घर बनाने हेतू जमीन आवंटन का भी आरोप लगाया है। आवेदक रवि लाल किस्कू ने लिखित शिकायत में बताया है कि मौजा बरचौंदी खाता नंबर- 71, खेसरा- 372, रकवा- 61 डिसमील रे पिता बुधराम किस्कू के नाम दर्ज है। उक्त जमीन पर वर्षो से हमलोग घर बनाकर खेती करते आ रहे हैं। लेकिन मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह ने अंचल कार्यालय से मिलकर उक्त जमीन पर कचड़ा घर बनाने हेतू कागज बनवा लिया। जबकि अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन का न ही स्थलीय निरीक्षण किए गया है और न ही मुझे कोई नोटिस या सूचना दी गई।
वहीं दूसरी तरफ बरचौंदी मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है। उक्त जमीन गैर मजरूआ बिहार सरकार की परती जमीन हैं। अंचल कार्यालय, ठाकुरगंज द्वारा खाता संख्या- 71, खेसरा संख्या – 372, रकवा- 07 डिसमिल जमीन पर सरकारी योजना के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट (डबलूपीयू) निर्माण कार्य के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र दो माह पूर्व दिया गया था। मुझ पर सोची समझी साजिश के तहत झूठा मुकदमा कर मुझे फंसाया जा रहा है। प्रशासन के आदेशानुसार उपरोक्त भूमि पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पंचायत सचिव के द्वारा शुरू की जा रही थी जिस पर रवि लाल किस्कू के द्वारा आपत्ति जताई गई थी तो स्थल पर कार्य शुरु भी नहीं कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *