सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
शुक्रवार को कटिहार डीआरएम सुशांत कुमार चौधरी ने शुक्रवार को ठाकुरगंज स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान ठाकुरगंज में खुलने वाले रेल कोच रेस्टूरेंट के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। बताते चले अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित ठाकुरगंज स्टेशन को डेवलप करने की योजना है। डीआरएम ने पूरे बारीकी से स्टेशन पर एक – एक चीज का मुआयना किया। उनके साथ रेलवे के आधे दर्जन से अधिक वरीय पदाधिकारी भी थे।
डीआरएम करीब डेढ़ घंटे तक ठाकुरगंज स्टेशन के सभी भाग का घूम – घूम कर जायजा लेते रहे। उन्होंने स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म पर पूर्व से बने फुट ओवरक्षण किया, ब्रिज एवं पूरे सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान एक नए प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज के स्थल को लेकर उन्होने स्थानीय लोगो से भी जानकारी ली इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत ने प्रस्तावित नया फ़ूड ओवर ब्रिज का निर्माण स्टेशन के बाहरी हिस्से हनुमान मंदिर के पास करने की मांग की जिससे दो हिस्से में बटे ठाकुरगंज नगर के लोगो को आवागमन में सुविधा हो, इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण प्लेटफार्म के बीच में करने की मांग की ताकि यात्रियों को सुविधा हो, वही लोगो ने स्टेशन के पूर्वी भाग का गेट खोलने की मांग भी डीआरएम् से की, सम्पूर्ण प्लेटफार्म का भ्रमण के बाद उन्होंने एक उच्च स्तरीय शौचालय निर्माण का आदेश देते हुए पश्चिमी हिस्से में मोजूद पार्किंग के समीप मोजूद खाली जमीन पर बनने वाले रेल केच रेस्टुरेंट स्थल का निरिक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी रेल खंड के दोहरीकरण के बाद ठाकुरगंज स्टेशन पर चार लाइन बनने की संभावना को देखते हुए कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया वही लोगो ने ठाकुरगंज में रेक पॉइंट की मांग भी की, इस दौरान डीआरएम् के अलावे एडीआरएम, डीसीएम, सीनियर डीसीएम् आदि अधिकारी मोजूद थे।