सारस न्यूज़, किशनगंज।
नवगठित पौआखाली नगर पंचायत अन्तर्गत तेलीभिट्ठा गांव में कनकई नदी के कटाव की जद में आए नव प्राथमिक विद्यालय तेलिभिट्ठा कटाव का जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बुधवार को निरीक्षण किया।
इस दौरान सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि कटाव के कारण विद्यालय का अस्तित्व संकट में है। प्रशासन इसे रोकने के लिए हर सम्भव ठोस उपाय करेगी। कटाव की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर कटाव रोकने के प्रयास को और तेज़ किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कटाव के कारण विद्यालय भवन का उत्तरी हिस्सा नदी में विलीन हो गया है। वहीं विद्यालय भवन का अंदरूनी सतह भी क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। हालांकि काफी दिनों से उक्त विद्यालय के कटाव की जद में आने की बात समीपस्थ लोगो ने प्रशासन को अवगत कराया गया था।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अयाज अहमद ने भी जानकारी देते हुए बताया कि कटाव की सूचना करीब छह माह पूर्व ही विभागीय स्तर पर दे दी गई थी। लेकिन कोई ठोस पहल न होने से विद्यालय का भवन धीरे-धीरे नदी के गर्भ में समाता जा रहा है। लोगों के अनुसार भी इससे पूर्व भी प्रशासन से कटावरोधी कार्य शीघ्र किए जाने की मांग प्रशासन से की गई थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण अब पूरा विद्यालय ही नदी में विलीन होने की सम्भावना तेज हो गई है।

विदित हो कि विद्यालय से सटे ही तेलीभिट्ठा गांव में भी अब कटाव के आसार बढ़ गए हैं। विद्यालय से गाँव की दूरी महज 50 मीटर है। लोगों को अब ये डर सताने लगा है कि विद्यालय के बाद उनके घर-द्वार कैसे सुरक्षित रहेंगे।
वहीं इस दौरान पूर्व मुखिया अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, बीईओ सुनैना कुमारी, विद्यालय के सहायक शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजुद थे।
