• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कनकपुर पंचायत के मोहम्मद जमील अख्तर एवं मोहम्मद बशीरुद्दीन हज के लिए रवाना। शुभकामनाओं के साथ लोगों ने ठाकुरगंज जामा मस्जिद से किया विदा।

विशेष संवाददाता, ठाकुरगंज

आज शाम ठाकुरगंज के सुप्रसिद्ध जामा मस्जिद से परिवारजनों एवं ग्रामीणों द्वारा कनकपुर पंचायत के मोहम्मद जमील अख्तर साहेब और मोहम्मद बशीरउद्दीन साहब को शुभकामना संदेश के साथ सऊदी अरब में हज के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर नूर आलम, शेर आलम, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद कलाम, केसर इमाम, अहमद रजा, मुस्ताक प्रमुख एवं अजमत हुसैन उर्फ बबलू सहित कई अन्य संबंधी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

सारस न्यूज़ से बात करते हुए हज यात्रा पर रवाना होते समय मोहम्मद जमील अख्तर ने बताया कि आज ठाकुरगंज से निकलने के बाद 23 जून को वे कोलकाता से हवाई जहाज से मक्का के लिए यात्रा करेंगे। फ्लाइट लगभग पांच से छ घंटे की होगी। 6 अगस्त को वापसी का दिन है। इस बीच सगे सम्बन्धी और ग्रामीण बार बार उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेचैन थे और मोहम्मद जमील अख्तर साहब बड़े इत्मीनान से सबका दिल रखते हुए बार बार सबके आग्रह पर फोटो के लिए खरे हो रहे थे।

इस्लाम के पांच फर्ज कामों में एक हज होता है। हर हैसियतमंद मुसलमान पर जिंदगी में एक बार हज करना फर्ज है। सऊदी अरब के मक्का में हर साल दुनियाभर के लाखों मुसलमान हज के लिए इकठ्ठा होते हैं। हज तीर्थयात्रा में मुस्लिम मक्का और उसके नजदीकी पवित्र स्थलों अराफात, मीना और मुजदलिफा जाते हैं।

कनकपुर के ही मोहम्मद बशीरुद्दीन भी मोहम्मद जमील अख्तर के साथ हज के लिए रवाना हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *