Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम किशनगंज ने गोल्डन ई- कार्ड बनाने हेतु लोगों से की अपील, जिले के सभी पंचायतों में लगाए गए हैं विशेष शिविर।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के 10 लाख 46 हजार 501 लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य में से शेष बचे लाभुकों का गोल्डन ई- कार्ड बनाने के लिए 19 से 30 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले के किशनगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में दो-दो जगहों में शिविर लगाकर सीएससी संचालकों के द्वारा शेष बचे सभी लाभकों का गोल्डन ई- कार्ड बनाया जा रहा है । मालूम हो कि जिले के वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार 2लाख 17 हजार 430 परिवारों को गोल्डन कार्ड देने का लक्ष्य है। वर्तमान में 81हजार 798 परिवारों को गोल्डन ई-कार्ड बनाया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने सभी किशनगंज वासियों से गोल्डन ई- कार्ड बनवाने की अपील : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि जिले में आगामी 30 जून तक आयुष्मान शिविर के द्वारा सभी 125 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई- कार्ड बनाया जा रहा है । प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के आसान तरीके: जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के आलोक में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जि़ले के सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रखंड के कर्मियों का अहम योगदान मिला है। भारत सरकार द्वारा बनाये जाने वाले आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले पंजीयन करवाना पड़ता है। इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने और कार्ड बनने के बाद उसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं। पहले इस कार्ड को बनाने के लिए 30 रुपए का चार्ज देना पड़ता था लेकिन अब यह कार्ड पूरी तरह से नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों के पंचायत भवन एवं मनरेगा भवन में कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें लाभुकों को व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने की जानकारी देते हुए कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *