सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के नप किशनगंज, नपं ठाकुरगंज एवं नपं बहादुरगंज नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम थम गया। पहले चरण में जिले के इन तीन नगर निकाय में 18 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में किशनगंज जिले के तीन नगर निकायों का चुनाव करा लिया जाएगा। जबकि नवनिर्मित पौआखाली की निर्वाचन प्रक्रिया द्वितीय चरण के बाद होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। पहले चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण में किशनगंज जिले के 1 नगर परिषद एवं दो नगर पंचायतों में 18 दिसंबर को मत डाले जाएंगे। एक पद के लिए एक ईवीएम (बीयू-सीयू) का इस्तेमाल होगा। इस तरह से मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं पार्षद पदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्र पर होंगे। मतदान के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट में बीयू (बैलेट यूनिट) रखे जाएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
साथ ही 12 वार्ड वाले ठाकुरगंज नगर निकाय चुनाव में 6 कलस्टर बनाए गए हैं एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। वहीं निजी वाहन मालिक वोट के लिए परिवार के साथ जा सकेंगे लेकिन गाड़ी उन्हें मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर ही पार्क करना होगा। सार्वजनिक बस सेवा, हवाई अड्डा, स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल जाने के लिए टैक्सी, टेंपो आदि का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
