किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन प्रखंडों का बिहार सरकार के निदेशक उद्योग विभाग पंकज दीक्षित के द्वारा किशनगंज जिले में चमड़ा उद्योग की स्थापना की संभावना के लिए ठाकुरगंज प्रखण्ड के तातपौआ पंचायत के भेलागुडी गाँव में NH-327 ई के लगभग 1-2 किलो मीटर के अन्दर एवं कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट एवं किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल में भूमि का निरीक्षण किया गया।
भूमि के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल की जमीन नदी की जमीन है,जो उद्योग संस्थापन की दृष्टि से कम उपयुक्त पाया गया। ठाकुरगंज प्रखण्ड के भेलागुडी में उपलब्ध जमीन के आस-पास घनी आबादी है। तथा मुख्य भूमि पथ से काफी दूर है। कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट की जमीन में वर्तमान में विद्यालय संचालित है।
पंकज दीक्षित निदेशक उद्योग विभाग के द्वारा अपर समाहर्त्ता किशनगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को समन्वय कर कोचाधामन प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट के बड़े भू-भाग की जमीन को चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। पंकज दीक्षित के साथ निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के अलावे अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, राशिद आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मंजूर आलम वरीय उप समाहर्त्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन प्रखंडों का बिहार सरकार के निदेशक उद्योग विभाग पंकज दीक्षित के द्वारा किशनगंज जिले में चमड़ा उद्योग की स्थापना की संभावना के लिए ठाकुरगंज प्रखण्ड के तातपौआ पंचायत के भेलागुडी गाँव में NH-327 ई के लगभग 1-2 किलो मीटर के अन्दर एवं कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट एवं किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल में भूमि का निरीक्षण किया गया।
भूमि के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि किशनगंज प्रखण्ड के हालामाला पंचायत के अन्धवाकोल की जमीन नदी की जमीन है,जो उद्योग संस्थापन की दृष्टि से कम उपयुक्त पाया गया। ठाकुरगंज प्रखण्ड के भेलागुडी में उपलब्ध जमीन के आस-पास घनी आबादी है। तथा मुख्य भूमि पथ से काफी दूर है। कोचाधामन प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट की जमीन में वर्तमान में विद्यालय संचालित है।
पंकज दीक्षित निदेशक उद्योग विभाग के द्वारा अपर समाहर्त्ता किशनगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को समन्वय कर कोचाधामन प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कोल्हा के निकट के बड़े भू-भाग की जमीन को चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। पंकज दीक्षित के साथ निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के अलावे अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, राशिद आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मंजूर आलम वरीय उप समाहर्त्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply