सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिले में गुरुवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले। चौथी लहर में यह एक दिन में मिलने वाला सर्वाधिक आंकड़ा है। गुरुवार को दो मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है। गुरुवार को मिले 16 नए मरीज में सर्वाधिक पांच मरीज किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं। जबकि पूर्णिया के एक, उत्तर दिनाजपुर के चार, टेढ़ागाछ के तीन, बहादुरगंज ,दिघलबैंक एवं ठाकुरगंज के एक एक मरीज हैं। कोरोना के बढ़ते आंकड़े को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन एवं जांच तेज कर दिया है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। लक्ष्य 40 हजार के विरुद्ध महज 11 हजार लोगों ने वैक्सीन लिया। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री स्वयं अभियान पर नजर रख रहे थे। जिले वासियों से भी उन्होंने अपील किया कि चौथी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य 13.60 लाख लाभुकों में 12.27 लाख लाभुकों को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है। लक्ष्य 11.83 लाख लाभुकों में 10.70 लाख लाभुक ने दूसरी डोज का टीका लिया है। संचालित पल्स पोलियो अभियान के क्रम में आशा, एएनएम व संबंधित क्षेत्र की सेविका के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचितों की सूची तैयार की गयी है।
