सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग के गयन बस्ती अहमद नगर से सटे ग्रीन एग्रो मांस फेक्ट्री के पास शनिवार दोपहर किशनगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक के चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। गुस्सायें लोगो नें करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा। जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब मो. शुकरुद्दीन की पांच वर्षीय पुत्री सबिरुन खातून अपनी सहेली यास्मीन के साथ मुख्य सड़क पार कर रही थी।
इसी दौरान किशनगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी वहीं सहेली यास्मीन को आंशिक चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को खदेड़ कर स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अर्राबाड़ी ओपी में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर यातायात सामान्य कराया वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया।
इधर 05 वर्षीय बेटी की मौत पर मां और पिता शुकुरुद्दीन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।