बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रविवार को महागठबंधन के द्वारा किशनगंज शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च में राजद के विधायक, कोचाधामन विधानसभा केपूर्व राजद प्रत्याशी, राजद जिलाध्यक्ष सहित राजद व कांग्रेस ले कार्यकर्ता शामिल हुए तथा देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रतिरोध मार्च वी-मार्ट के पास जिला राजद कार्यालय से निकलकर से चूड़ीपट्टी , भगत टोली रोड, गांधी चौक, डे-मार्केट होते हुए ओवर ब्रिज से टाउन हॉल के समीप पहुंचा। टाउन हॉल के समीप पहुंच कर धरने में तब्दील हो गया।
कोचाधामन विधायक हाजी मो. इजहार अशफी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई से हर कोई त्रस्त है। लेकिन केन्द्र की सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है। बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि गरीब तबके और मध्यमवर्गीय लोग महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सुखाड़, प्रीपेड-मीटर जैसी गंभीर मुद्दे को लेकर महागठबंधन की ओर से सभी जिला में प्रतिरोध मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई ऐसी की अब तो खाने-पीने दूध जैसे आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी का टैक्स लगाया जा रहा है। जिससे गरीब, मजदूर, मध्य वर्ग केलोग परेशान हैं। कम आमदनी में लोगों के परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
लेकिन केन्द्र की सरकार अमीर लोगों को अमीर बनाने में जुटी है। देश केआम, गरीब, वंचित, किसान की चिंता केन्द्र सरकार नहीं कर रही है जो गंभीर समस्या बनते जा रही है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ती जा रही है।
प्रतिरोध मार्च में राजद जिला संगठन प्रभारी सह वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुस सुब्हान, राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, कोचाधामन विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी शाहिद आलम, कोचाधामन विधायक हाजी मो. इजहार असफी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, जिला प्रवक्ता देवेन यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, सीपीआई सचिव श्यामानंद गुप्ता, युवा राजद जिला अध्यक्ष शम्स इम्तियाज सन्नी, युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल, कोचाधामन विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी, राजद के डॉ. मनौवर आलम, कांग्रेस के नसीम, इमाम अली चिंटू, साबीर आलम, आजाद साहिल, विधायक प्रतिनिधि अबसार हुसैन, अमन रेजा, राजद महिला जिलाध्यक्ष अजमुन निशां, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शाहजहां खातून, सयदा खातून, मुश्तकिम आलम, शम्भु यादव, तौसीफ अंजर, राजद के नगर अध्यक्ष साजिद हुसैन,आदिल रब्बानी, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े पार्टी केकार्यकर्ता शामिल थे।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रविवार को महागठबंधन के द्वारा किशनगंज शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च में राजद के विधायक, कोचाधामन विधानसभा केपूर्व राजद प्रत्याशी, राजद जिलाध्यक्ष सहित राजद व कांग्रेस ले कार्यकर्ता शामिल हुए तथा देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रतिरोध मार्च वी-मार्ट के पास जिला राजद कार्यालय से निकलकर से चूड़ीपट्टी , भगत टोली रोड, गांधी चौक, डे-मार्केट होते हुए ओवर ब्रिज से टाउन हॉल के समीप पहुंचा। टाउन हॉल के समीप पहुंच कर धरने में तब्दील हो गया।
कोचाधामन विधायक हाजी मो. इजहार अशफी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई से हर कोई त्रस्त है। लेकिन केन्द्र की सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है। बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि गरीब तबके और मध्यमवर्गीय लोग महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सुखाड़, प्रीपेड-मीटर जैसी गंभीर मुद्दे को लेकर महागठबंधन की ओर से सभी जिला में प्रतिरोध मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई ऐसी की अब तो खाने-पीने दूध जैसे आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी का टैक्स लगाया जा रहा है। जिससे गरीब, मजदूर, मध्य वर्ग केलोग परेशान हैं। कम आमदनी में लोगों के परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
लेकिन केन्द्र की सरकार अमीर लोगों को अमीर बनाने में जुटी है। देश केआम, गरीब, वंचित, किसान की चिंता केन्द्र सरकार नहीं कर रही है जो गंभीर समस्या बनते जा रही है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ती जा रही है।
प्रतिरोध मार्च में राजद जिला संगठन प्रभारी सह वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुस सुब्हान, राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, कोचाधामन विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी शाहिद आलम, कोचाधामन विधायक हाजी मो. इजहार असफी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, जिला प्रवक्ता देवेन यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, सीपीआई सचिव श्यामानंद गुप्ता, युवा राजद जिला अध्यक्ष शम्स इम्तियाज सन्नी, युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल, कोचाधामन विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी, राजद के डॉ. मनौवर आलम, कांग्रेस के नसीम, इमाम अली चिंटू, साबीर आलम, आजाद साहिल, विधायक प्रतिनिधि अबसार हुसैन, अमन रेजा, राजद महिला जिलाध्यक्ष अजमुन निशां, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शाहजहां खातून, सयदा खातून, मुश्तकिम आलम, शम्भु यादव, तौसीफ अंजर, राजद के नगर अध्यक्ष साजिद हुसैन,आदिल रब्बानी, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े पार्टी केकार्यकर्ता शामिल थे।