Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज सांसद ने किया जालमिलिक गांव का दौरा, विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड पहुंचे। ठाकुरगंज के जलमिलिक गांव का दौरा किया। जन समस्या से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष गांव की विभिन्न समस्याओं को रखा जैसे पुल-पुलिया, जर्जर सड़क। वही सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने प्राथमिक विद्यालय जालमिलिक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों की अनुपस्थिति देखकर सांसद नाराज दिखे।

मौके पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के दिन जब स्कूल खुला हो तो बाकी चीजों पर ध्यान ना देकर अपने बच्चों को शिक्षा के तरफ़ भेजें। मौके पर कक्षाओं का भ्रमण कर बच्चो से शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में जानकारी ली।

वहीं उन्होंने यूजीसी के बकाया राशि नहीं जमा करने पर ठाकुरगंज एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज की मान्यता समाप्त होने वाली बात पर कहा कि मुझे जो बताया गया है कि यूजीसी की जो राशि है वो पहले ही दे दी गई है हम लोगों ने कुछ दिन पूर्व ही सिक्योरिटी एवं अन्य को लेकर बैठक की थी एवं निर्देश दिया था कि इसका एनओसी ले आए। इस तरह खतरे की बात मुझे नहीं लगती है। प्राथमिक विद्यालय जालमिलिक के प्रधानाध्यापक मो मुजफ्फर आलम ने सांसद को स्कूल की चारदीवारी की मांग के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा एवं बताया कि स्कूल में लगभग 300 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। स्कूल के समय खत्म हो जाने के बाद गांव वाले मवेशियों को लाकर बांध देते हैं जिससे साफ सफाई हर दिन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं स्कूल के सामने से एक रास्ता है जिस रास्ते से हर समय गाड़ियां चलती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं जिस कारण हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्कूल प्रांगण में दो कमरे के भवन निर्माण की भी मांग की गई है। इस दौरान समाजसेवी उत्तम दास, राजेश जैन, शिक्षक सह समाजसेवी मो आजाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *