सारस न्यूज, ठाकरगंज।
ठाकरगंज ठंड की आहट आने साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी की घटना होने लगी है। कुछ मामलो में पीड़ित ने थाने में पहंचकर शिकायत किया है तो कुछ में नही,क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ सें लोगो की रात नींद उड़ने लगी है। मगर पुलिस के द्वारा इसकी रोकथाम करने के लिए अबतक को ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।जिसे कि इस प्रकार कि घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके किशनगंज जिले में इन दिनों चोरी कि कई वारदात को चोरों ने आज़म दें दिया है।
ताज़ा मामला कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई के समीप स्थित सनराइज होंडा मोटरसाइकिल शोरूम पर अज्ञात चोरों के द्वारा शोरुम के छत के ऊपर से अज्ञात चोरों शोरूम के अंदर प्रवेश कर दिवार तोड़ कर शोरूम के अंदर घुसकर लगभग लाखों रुपया केस एवं अन्य सम्मानों को चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की वारदात की सूचना होंडा शोरूम के मालिक मकबूल आलम ने कुर्लिकोट थाना को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुर्लिकोट थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां मौके पर पहुंचे कर जांच पूर जुटी।
बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस की ओर से कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।जिससे कि क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके ठंड की आहट आने साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी की घटना होने से पुलिस के कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रही है। वहीं इस संबंध में कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगा।