सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के पिपरीथान चौंक पर स्थानीय युवाओं ने आवरलोड जी आर कम्पनी के वाहनों को रोकर ग्रामीन सड़कों को किया जाम, जी आर कंपनी की तरह क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर का नहीं किया जा रहा है निर्माण जिसको लेकर स्थानीय युवाओं ने जीआर कंपनी के डंपर को रोककर ग्रामीण सड़क को किया जाम, ओवरलोड वाहन पर पर ग्रामीण सड़क पर रोक लगाने की मांग।