सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार की देर रात को क़ुर्लिकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 67 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। छापेमारी में स्वयं थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां शामिल होकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कुर्लीकोट पुलिस ने नेपाल की सीमा से सटे चुरली पंचायत के झाला गांव में छापेमारी के क्रम में मोती टुडू को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा। वही थानाध्यक्ष व एसएसबी के सहयोग से की गई छापेमारी में नेपाल की सीमा पर नेपाल से देशी शराब की तस्करी कर ला रहे तस्करों को जब पुलिस ने दबोचने की कोशिश की। तब तीन सहयोगी तो फरार हो गया। लेकिन एक तस्कर पवन यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि नेपाल के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ो लीटर देशी शराब के तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खां ने बताया कि दोनों आरोपियों पर अलग अलग मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इतनी भारी मात्रा में देशी शराब की जब्ती पहली बार हुई है।
