सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए एक बार फिर केवाईसी करवाने की तिथि बढ़ा दी है। पहले विभाग ने 31 अगस्त तक केवाईसी करवाने का डेडलाइन तय किया था। अब विभाग ने इसे बढ़ाकर सात सितंबर तक कर दिया है। साथ ही आगाह किया है कि सात सितंबर अंतिम तिथि होगी। इसे और नहीं बढ़ाया जाएगा। जिले में 27 हजार 978 किसान ऐसे हैं जिन्होंने तय समय सीमा तक केवाईसी नहीं करवाया है। सबसे अधिक ऐसे किसानों की संख्या कोचाधामन प्रखण्ड में है।
विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सात सितंबर तक केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को सितंबर से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इतने समय मिलने के बाद भी केवाईसी नहीं करवाने के पीछे यह भी आशंका जताया जा रहा कि कहीं ये सभी किसान इस योजना के लिए मानक मापदंड से ऊपर तो नहीं। खैर मामला जो भी हो विभाग ने ऐसे किसानों को एक मौका और दिया है। विभाग ने कृषि समन्वयक को पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार करने एवं किसानों को केवाईसी करवाने के लिए जागरूक करने को कहा है।
साथ ही डीबीटी कोषांग से भी केवाईसी नहीं करवाने वालों किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। 27978 किसानों ने नहीं करवाया है केवाईसी जिले में तय समयसीमा तक कुल 27 हजार 978 किसानों ने केवाईसी नहीं करवाया है। बहादुरगंज प्रखण्ड में 3428, दिघलबैंक प्रखण्ड में 2374, किशनगंज प्रखण्ड में 2377, कोचाधामन प्रखण्ड में 8632, पोठिया प्रखण्ड में 4114, टेढ़ागाछ प्रखण्ड में 3998 एवं ठाकुरगंज प्रखण्ड में 3050 किसानों ने केवाईसी नहीं करवाया है।