सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का सत्रहवां मैच ठाकुरगंज क्लब बनाम यंग स्टार क्लब किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ठाकुरगंज क्लब ने 5 विकेट से यंग स्टार क्लब किशनगंज को पराजित कर लगातार तीन मैच में जीतते हुए कुल छः अंक हासिल कर ग्रुप दो में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सर्वप्रथम यंग स्टार क्लब किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में मात्र 103 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। यंग स्टार क्लब किशनगंज की ओर से सर्वाधिक मो अहमद ने 34 रन, अमित कुमार 16 एवं नीरज कुमार ने 12 रनों की पारी खेली। वहीं ठाकुरगंज क्लब की ओर से बबलू कुमार साह ने 3, मनोज यादव एवं मोहसिन रेजा ने 2- 2 व विक्रम यादव व बंटी यादव ने 1-1 विकेट झटके।
वहीं 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी ठाकुरगंज क्लब ने 15.1 ओवर में मात्र 5 विकेट खोकर 107 रन ठोक डाले और मुकाबले को 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। ठाकुरगंज क्लब की ओर से सर्वाधिक सलामी बल्लेबाज अयन चौधरी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 52 रन, आशीष आचार्य 17 एवं विक्रम यादव ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। यंग स्टार क्लब किशनगंज की ओर से नीरज कुमार ने 3 एवं मो अहमद व सौरव मजूमदार ने 1- 1 विकेट झटके।
वहीं ठाकुरगंज क्लब के सलामी बल्लेबाज अयन चौधरी के नाबाद 52 रनों की पारी खेलने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। मैन ऑफ द मैच सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाती राय के सौजन्य से अयन चौधरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायर बीरबल महतो एवं संजय सिंहा, कमेंटेटर की भूमिका में विमल सिंह व अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में प्रिंस साह ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के सत्रहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।