सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का सोलहवां मैच फ्रेंड्स एकादश सीनियर बनाम राजहंस क्लब जूनियर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें फ्रेंड्स एकादश सीनियर ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर दो अंक प्राप्त किए।
सर्वप्रथम फ्रेंड्स एकादश सीनियर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और राजहंस क्लब जूनियर 18.2 ओवर में मात्र 104 रन बनाए। राजहंस क्लब जूनियर की ओर से सर्वाधिक आसिफ आलम ने 34 रन एवं नूर आलम ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं फ्रेंड्स एकादश सीनियर की ओर से अबसार आलम एवं शमशेर खान ने 2-2 एवं गुलशाद व बेलाल अहमद ने 1-1 विकेट झटके।
वहीं 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी फ्रेंड्स एकादश सीनियर ने 11.1 ओवर में मात्र 5 विकेट खोकर 108 रन बना डाले और मुकाबले को 5 विकेट से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित की। फ्रेंड्स एकादश सीनियर की ओर से नसीम अख्तर ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। वहीं महफूज आलम ने 21 रन बनाए। राजहंस क्लब जूनियर की ओर से तौफीक रजा ने 3 एवं नूर आलम ने 2 विकेट झटके।
वहीं फ्रेंड्स एकादश सीनियर के गेंदबाज शमशेर खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाति राय के सौजन्य से ठाकुरगंज क्लब के संयुक्त सचिव अयन चौधरी के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर आशीष आचार्य एवं विशाल राय तथा कमेंटेटर की भूमिका अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के चौदहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।