शनिवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 23वां लीग मैच बालू बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बालू बस्ती क्रिकेट क्लब ने 34 रनों से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किया।
सर्वप्रथम बालूबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 116 रन का स्कोर खड़ा किया। कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब की ओर से संजय पासवान ने 22, कन्हैया पासवान ने 16, उमेश पासवान ने 14 एवं पवन पासवान ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली। वहीं बालूबस्ती क्रिकेट क्लब की ओर से अहमद रजा ने 3, रजी अहमद ने 2 एवं ईसार आलम, गुलफराज एवं अख्तर ने 1-1 विकेट झटके। वहीं 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बालूबस्ती क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 117 रन बना डाले और मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। बालूबस्ती क्रिकेट क्लब की ओर से अमन अंसारी ने 39 रन, मासूम अंसारी ने नाबाद 23 एवं हसन रजा ने 17 रनों की पारी खेली। कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब की ओर से पवन पासवान ने 3 एवं सुभाष पासवान ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं बालूबस्ती क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अहमद रजा को उनके 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मैच में अंपायर बीरबल महतो एवं विशाल राय, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, अंकित सिंहा व आशीष आचार्य तथा स्कोरर के रुप में सुमीत गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 23वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। रविवार का मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम लोहागाड़ा यूनियन इंडियन क्लब के बीच खेला जाएगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 23वां लीग मैच बालू बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बालू बस्ती क्रिकेट क्लब ने 34 रनों से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किया।
सर्वप्रथम बालूबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 116 रन का स्कोर खड़ा किया। कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब की ओर से संजय पासवान ने 22, कन्हैया पासवान ने 16, उमेश पासवान ने 14 एवं पवन पासवान ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली। वहीं बालूबस्ती क्रिकेट क्लब की ओर से अहमद रजा ने 3, रजी अहमद ने 2 एवं ईसार आलम, गुलफराज एवं अख्तर ने 1-1 विकेट झटके। वहीं 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बालूबस्ती क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 117 रन बना डाले और मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। बालूबस्ती क्रिकेट क्लब की ओर से अमन अंसारी ने 39 रन, मासूम अंसारी ने नाबाद 23 एवं हसन रजा ने 17 रनों की पारी खेली। कजलामनी जूनियर क्रिकेट क्लब की ओर से पवन पासवान ने 3 एवं सुभाष पासवान ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं बालूबस्ती क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अहमद रजा को उनके 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मैच में अंपायर बीरबल महतो एवं विशाल राय, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, अंकित सिंहा व आशीष आचार्य तथा स्कोरर के रुप में सुमीत गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 23वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। रविवार का मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम लोहागाड़ा यूनियन इंडियन क्लब के बीच खेला जाएगा।
Leave a Reply