Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केडीसीए बी डिवीजन लीग के दूसरे मैच में किंग स्टार कगीजिया बस्ती किशनगंज ने पांच विकेट से हासिल की जीत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का दुसरा मैच किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम तेघरिया व्हाइट वारियर्स किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज ने 5 विकेट से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए।

सर्वप्रथम तेघरिया व्हाइट वारियर्स किशनगंज के कप्तान अरशद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 137 रन ही बना पाई। तेघरिया व्हाइट वारियर्स किशनगंज की ओर से कप्तान अरशद ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 68 रन बनाए तो वहीं बंटी ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली, पर इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरी अंक हासिल नहीं कर पाई। किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से मो हसनेन ने 3, इमरान ने 2 तथा कैफ, अरबाज एवं सैफ ने एक-एक विकेट झटके। वहीं 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब, किशनगंज ने 20.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर दो अंक हासिल की। किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से सर्वाधिक रितिक ने 29 रन बनाए जबकि मो हसनेन ने नाबाद 28 रन, सैफ 17 एवं तहसीन ने 11 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले एवं 28 रनों की नाबाद पारी खेले जाने पर किंग स्टार कागीजिया बस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज के हरफनमौला खिलाड़ी मो हसनेन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारस न्यूज के स्वाती राय के सौजन्य से पूर्व खिलाड़ी व भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक विमल सिंह के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका संजय कुमार सिंहा एवं बीरबल महतो तथा कमेंटेटर की भूमिका विजय गुप्ता ने निभाई।

वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के दूसरे मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव आयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, गोल मंडल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के सभी सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *