रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 के अंतर्गत ए डिविजन का फाइनल मैच एसवाईसीसी सीनियर बनाम जीसीसी सीनियर के मुकाबला हुआ जिसमें जीसीसी सीनियर ने एसवाईसीसी सीनियर को 50 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने में सफलता हासिल की। फाइनल मैच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें जिसीसी सीनियर के कप्तान अफसर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल चौधरी खड़ा किया। जिसमें रोशन ने 30 गेंदों का सामना कर 10 चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 64 रन, तबरेज आलम ने 38 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन, कैसर आलम ने 36 गेंदों का सामना कर 4 चौके की मदद से 32 रन एवं शरीफ ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। वहीं एसवाईसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलोक ने चार विकेट एवं गालिब ने दो विकेट हासिल किए।
222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवाईसीसी सीनियर 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना कर ढेर हो गई। जिसमें विकास पासवान ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन, ललित ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। वही जीसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वारिस अली ने 4, तबरेज आलम एवं साकिब कमर ने दो-दो विकेट हासिल किए। 56 रन एवं 2 विकेट लेने वाले तबरेज आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं फाइनल मैच के मुकाबले में अंपायर के रुप में शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव तथा स्कोरर आशिफ थे। अच्छे अंपायरिंग के लिए शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान एवं क्रिकेटप्रेमी फैसल अहमद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेगनु के सौजन्य से दिए जा रहे प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी को लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष तबरेज आलम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही मैन ऑफ द सीरीज तबरेज आलम को भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता ओमप्रकाश ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रनर अप एसवाईसीसी सीनियर को केडीसीए के सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष तारीक इकबाल एवं संयुक्त सचिव वीर रंजन ने ट्रॉफी प्रदान किया। वही विजेता टीम जीसीसी सीनियर को मुख्य अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने ट्रॉफी प्रदान किया। इस मौके पर रिशु इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष मुनव्वर आलम, रजी आलम, राज कुमार डोगरा, गणेश साह, शम्स कोनैन, सुलेमान आदि मौजूद थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 के अंतर्गत ए डिविजन का फाइनल मैच एसवाईसीसी सीनियर बनाम जीसीसी सीनियर के मुकाबला हुआ जिसमें जीसीसी सीनियर ने एसवाईसीसी सीनियर को 50 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने में सफलता हासिल की। फाइनल मैच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें जिसीसी सीनियर के कप्तान अफसर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल चौधरी खड़ा किया। जिसमें रोशन ने 30 गेंदों का सामना कर 10 चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 64 रन, तबरेज आलम ने 38 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन, कैसर आलम ने 36 गेंदों का सामना कर 4 चौके की मदद से 32 रन एवं शरीफ ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। वहीं एसवाईसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलोक ने चार विकेट एवं गालिब ने दो विकेट हासिल किए।
222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवाईसीसी सीनियर 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना कर ढेर हो गई। जिसमें विकास पासवान ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन, ललित ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। वही जीसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वारिस अली ने 4, तबरेज आलम एवं साकिब कमर ने दो-दो विकेट हासिल किए। 56 रन एवं 2 विकेट लेने वाले तबरेज आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं फाइनल मैच के मुकाबले में अंपायर के रुप में शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव तथा स्कोरर आशिफ थे। अच्छे अंपायरिंग के लिए शशि भूषण दुबे एवं विक्रम श्रीवास्तव को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान एवं क्रिकेटप्रेमी फैसल अहमद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेगनु के सौजन्य से दिए जा रहे प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी को लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष तबरेज आलम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही मैन ऑफ द सीरीज तबरेज आलम को भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता ओमप्रकाश ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रनर अप एसवाईसीसी सीनियर को केडीसीए के सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष तारीक इकबाल एवं संयुक्त सचिव वीर रंजन ने ट्रॉफी प्रदान किया। वही विजेता टीम जीसीसी सीनियर को मुख्य अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने ट्रॉफी प्रदान किया। इस मौके पर रिशु इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष मुनव्वर आलम, रजी आलम, राज कुमार डोगरा, गणेश साह, शम्स कोनैन, सुलेमान आदि मौजूद थे।
Leave a Reply