बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। कोरोना वायरस महामारी ने हर ओर कहर बरपाया हुआ है।नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान नगर क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने के दौरान कोरोना के शिकार हो गए थे।अब करीब 15 दिन बाद कोरोना को मात देने के बाद अतिउर रहमान ने दोबारा नगर पंचायत की कमान संभाल ली है और अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू किया है।अतिउर रहमान पिछले महीने के 19 मई को टेस्ट,स्मेल व ड्राई खांसी का लक्षण पाया।इस लक्षण पर उन्होंने 20 मई को कोरोना टेस्ट कराया और वे पॉजिटिव पाए गए।कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद उन्हें भोजन में कोई स्वाद नहीं मिल रहा था, किसी भी सुगंध व दुर्गंध का भी एहसास नहीं हो रहे थे और सुखी खांसी भी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ही रह कर मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया।डॉक्टर की सलाह पर दवाई ली।नियमित रूप से दवाई लेने पर वे 15 दिन में स्वस्थ हो गए और शनिवार को पूर्ण स्वस्थ होने के बाद अपने काम लौटे हैं।वहीं होम आइसोलेशन के दौरान भी अपने फोन, वीडियो कॉलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से कार्यालय के जरूरी कार्यों को करते रहे थे।इस बावत कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने काफी सतर्कता बरती तथा इस दौरान विभागीय निर्देशों और नियमों का पालन किया। साथ ही खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया। इस क्रम में घरेलू उपचारों के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते रहे और जिससे वह बहुत ही कम समय कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन में काम करने के कारण विभाग के आदेश पर कोविड 19 का दोनों वैक्सीन का डोज मेरे द्वारा ले ली गई थी।जिससे मुझे कोरोना वायरस के हमले को सामना करने में कारगर साबित हुआ।उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर सभी कोरोना वैक्सीन का डोज अवश्य लें।अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, वैसे लोगों में संक्रमण की संभावना समाप्त हो चुकी है। ऐसे लोगों में अगर कोविड-19 के लक्षण उत्पन्न हो भी रहे हैं, तब भी वे बहुत कम दिनों में ही स्वस्थ हो जाते हैं।
कोरोना को 15 दिनों में ही मात देकर काम पर लौटे कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान।

Leave a Reply