शनिवार को प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कुल 21 टीकाकरण केंद्रों में लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन दिया जाएगा। इस दिन ठाकुरगंज प्रखंड में 04 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पुरी कर ली हैं। इस बावत पीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि अधीनस्थ स्वाथ्यकर्मियों को टीकाकरण स्थल, टीम गठन, लोगों को प्रेरित करना, प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन व डाटा इंट्री की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित हाईस्कूल परिसर में संचालित मॉडल स्कूल भवन में फर्स्ट डोज व सेकेंड डोज लेने वाले लोगों के लिए अलग- अलग केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही प्रखंड में कार्यरत शिक्षक जो पहला डोज ले लिए हैं, इन्हें दूसरे डोज देने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावे प्रखंड के 12 ग्राम पंचायतों में कोविड 19 वैक्सीन के डोज देने के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही टीका एक्सप्रेस के द्वारा भी योग्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भातगांव पंचायत के उमवि नेमुगुड़ी में 200 व पंचायत भवन भातगांव में 200, बेसरबाटी पंचायत के उमवि पिपरीथान 200 व पंचायत सरकार भवन में 200 , चुरली पंचायत के भैंसलोटी मदरसा में 150, कनकपुर पंचायत के जनताहाट मदरसा में 150 व जामनीगुड़ी मदरसा में 200, सखुआडाली पंचायत के उमवि बालुबाड़ी में 200, पथरिया पंचायत के प्रा.वि. लाहुगच्छ में 150 व प्राथमिक विद्यालय पथरिया में 200, पटेश्वरी पंचायत के उमवि कुड़ीडांगी में 200 व उमवि कटहलडांगी में 200, छैतल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भागखरना में 200, दुधौंटी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय घससीकूड़ा में 150, तात्पौआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय साबोडांगी में 200, मालिनगांव पंचायत के उमवि गिल्हाबाड़ी में 150, बन्दरझुला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में 150, नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में 150 , नपं ठाकुरगंज के प्लस टू हाईस्कूल में 400 व कौशल विकास केंद्र में 200 कुल 04 हजार योग्य व्यक्तियों को कोविड 19 की डोज दी जाएगी। इसके अलावे टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सखुआडाली पंचायत के धुलाबाड़ी मदरसा में 200 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शनिवार को प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कुल 21 टीकाकरण केंद्रों में लोगों को कोविड 19 का वैक्सीन दिया जाएगा। इस दिन ठाकुरगंज प्रखंड में 04 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पुरी कर ली हैं। इस बावत पीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि अधीनस्थ स्वाथ्यकर्मियों को टीकाकरण स्थल, टीम गठन, लोगों को प्रेरित करना, प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन व डाटा इंट्री की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित हाईस्कूल परिसर में संचालित मॉडल स्कूल भवन में फर्स्ट डोज व सेकेंड डोज लेने वाले लोगों के लिए अलग- अलग केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही प्रखंड में कार्यरत शिक्षक जो पहला डोज ले लिए हैं, इन्हें दूसरे डोज देने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावे प्रखंड के 12 ग्राम पंचायतों में कोविड 19 वैक्सीन के डोज देने के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही टीका एक्सप्रेस के द्वारा भी योग्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भातगांव पंचायत के उमवि नेमुगुड़ी में 200 व पंचायत भवन भातगांव में 200, बेसरबाटी पंचायत के उमवि पिपरीथान 200 व पंचायत सरकार भवन में 200 , चुरली पंचायत के भैंसलोटी मदरसा में 150, कनकपुर पंचायत के जनताहाट मदरसा में 150 व जामनीगुड़ी मदरसा में 200, सखुआडाली पंचायत के उमवि बालुबाड़ी में 200, पथरिया पंचायत के प्रा.वि. लाहुगच्छ में 150 व प्राथमिक विद्यालय पथरिया में 200, पटेश्वरी पंचायत के उमवि कुड़ीडांगी में 200 व उमवि कटहलडांगी में 200, छैतल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भागखरना में 200, दुधौंटी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय घससीकूड़ा में 150, तात्पौआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय साबोडांगी में 200, मालिनगांव पंचायत के उमवि गिल्हाबाड़ी में 150, बन्दरझुला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में 150, नवगठित पौआखाली नगर पंचायत में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में 150 , नपं ठाकुरगंज के प्लस टू हाईस्कूल में 400 व कौशल विकास केंद्र में 200 कुल 04 हजार योग्य व्यक्तियों को कोविड 19 की डोज दी जाएगी। इसके अलावे टीका एक्सप्रेस के माध्यम से सखुआडाली पंचायत के धुलाबाड़ी मदरसा में 200 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
Leave a Reply