• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोविड टीकाकरण महाअभियान के सफल संचालन हेतु सीआरसी के सभी संचालक एवं पूर्व समन्वयक के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु संकुल संसाधन केंद्र के सभी संचालक एवं पूर्व समन्वयक के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, बीसीएम कौशल कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अखिल प्रसून, डॉक्टर्स फॉर यू के जिला समन्वयक रोहित शरण मुख्य रूप से मौजूद थे।

उन्मुखीकरण कार्यशाला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत सभी विद्यालयों में टीकाकरण आयोजन करने को लेकर तैयार किए गए माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई और सभी संकुल संसाधन केंद्र के संचालकों व पूर्व समन्वयकों को कोविड सर्वे विपत्र सौंपी गई जिसमें संकुल स्तर पर सभी विद्यालयों के नाम के साथ 12 वर्ष से ऊपर छूटे हुए छात्र-छात्राओं की सूची आगामी 20 जुलाई तक विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया ताकि छूटे हुए छात्र छात्राओं को कोविड का टीका दिया जा सके।

उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान मौजूद संकुल संसाधन केंद्र के संचालकों एवं पूर्व समन्वयकों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आगामी 21 एवं 28 जुलाई 2022 को कोविड टीकाकरण महाअभियान निर्धारित है। जिसके संपूर्ण सफल संचालन हेतु प्रखंड के संबंधित विद्यालयों में 12 वर्ष से ऊपर सभी छूटे हुए छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र के संचालकों एवं पूर्व समन्वयकों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कोविड टीकाकरण महाअभियान को ले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाने के लिए उन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा जहां संख्या के अनुरूप टीकाकरण की संख्या कम हुई है।

उक्त बैठक में बीईओ सुनैना कुमारी, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, प्रखंड साधन सेवी एजाज अनवर, बीसीएम कौशल कुमार, डॉक्टर्स फॉर यू के जिला समन्वयक रोहित शरण ने भी संबोधित कर कोविड टीकाकरण महा को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी दी। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका शिवांगी कुमारी, सीआरसी संचालक अर्जुन पासवान संध्या कुमारी, मुख्तार अहमद, अनिल कुमार सिंहा, संजीव कुमार गुप्ता, निरोध सिंहा, जितेंद्र नारायण गणेश, सुधीर पासवान, ब्रह्मदेव प्रसाद दिनकर, करण कुमार व डॉक्टर्स फॉर यू प्रखंड समन्वयक सोनू कुमार, पोठिया के अभय आनंद आदि सहित सभी संकुलों के संचालक व पूर्व समन्वयक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *