• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्रियान्वित कार्यक्रमों को ले आजाद इंडिया फाउण्डेशन द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के पेट्रोल पंप चौक स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आजाद इंडिया फाउंडेशन ईकाई ठाकुरगंज ने एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत प्रखंड ठाकुरगंज में आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मो० शाहजहां ने कहा कि आजाद इंडिया फाउंडेशन के अंतर्गत प्रखंड ठाकुरगंज में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं।   

प्रोजेक्ट बढ़ते कदम के तहत विद्यालय से दूर वर्ग एक से 05 तक के बच्चों को पठन पाठन सामग्री के साथ उनके घर के ही आसपास केंद्र खोलकर शिक्षा प्रदान करना है ताकि वह फिर से शिक्षा से जुड़ सके। इस प्रॉजेक्ट में करीब एक सौ केंद्र के माध्यम से छः हजार बच्चें को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब मजदुर महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रुप से सबल बनाना है। इसी तरह संस्था की ओर से प्रोजेक्ट मलाला के तहत बालिका शिक्षा, इंपैक्ट, कॉम्यूनिटी इंपावरमेंट, नारी सशक्तिकरण जैसे कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजाद इंडिया फाउंडेशन का संचालन सांसद डॉ मो जावेद के पिता व पुर्व मंत्री स्वर्गीय आजाद हुसैन के दिए गए मार्ग निर्देशन पर गत 24 वर्षों से सन् 1998 से किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर आजाद इंडिया फाउंडेशन के प्रखंड पर्यवेक्षक ललित नारायण सिंह व नूर अफसर, डाटा ऑपरेटर मो० नदीम सरवार आदि सहित संस्था के कई कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *