सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दुधोंटी पंचायत के खारूदह को अमलझारी को जोड़ने वाली सड़क पर मिट्टीकरण का कार्य हुआ चालू। पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया कार्य का आगाज़।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के दुधोंटी पंचायत के खारूदह को अमलझारी से जोड़ने वाली सड़क पर मिट्टीकरण का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। काफी लंबे समय बाद गांव की जर्जर सड़क की स्थिति को सही करने के लिए कार्य शुरू होने की खुशी में ग्रामीणों ने पंचायत के जन प्रतिनिधियों के हाथो फीता कटवाकर कार्य को शुरू करवाया।
बताते चलें कि मनरेगा योजना के तहत वार्ड सदस्य के द्वारा मिट्टीकरण का कार्य शुरू करवाकर सड़क को आवाजाही के लिए सुगम बनाया गया। इस दौरान मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जमारूल हक, समिति सदस्य नूर आलम समेत पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क पर पक्कीकरण कार्य करवाने का दिया आश्वासन दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा और सड़क की स्थिति में बदलाव भी आ जाएगा।