विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
खैखाट टोल प्लाजा पर पिकअप वैन चालक के साथ मारपीट एवम रंगदारी की मांग को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों पर हुआ मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की छानबीन।।
बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर इकरा गांव के समीप स्थित खैखाट टोल प्लाजा में टोल कर्मियों के द्वारा पिकअप वैन चालक के साथ मारपीट कर गम्भीर अवस्था में जख्मी कर देने एवम जबरन रंगदारी की मांग को लेकर पीड़ित पिकअप वैन चालक ने बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद से ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
सूत्रों की माने तो खैखाट टोल प्लाजा पर आए दिन टोल कर्मियों के द्वारा वाहन चालकों को रोककर उनसे ओवरलोडिंग के नाम पर जबरन टोल कर्मियों के द्वारा राशि वसूली की जाती है। हालांकि विगत कुछ माह पूर्व भी खैखाट टोल प्लाजा में अवैध वसूली एवम वाहन चालक से मारपीट मामले में टोल कर्मियों पर मामला बहादुरगंज थाने में दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव ने बताया कि पीड़ित पिकअप वैन चालक आलोक कुमार के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 208।22 धारा 341, 323, 325, 307, 379, 504, 506 एवं 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। जल्द ही मामले में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।