सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
हाथ से गंदगी साफ करने की प्रथा खत्म करने और इसके लिए आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बल देने का निर्देश डीएम ने दिया है। शनिवार को मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई है। इसमें एसपी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज / ठाकुरगंज/पौआखाली, वरीय कोषागार पदाधिकारी, बासुकी नाथगुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक, पूसी रेलवे किशनगंज उपस्थित हुए थे। बैठक में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के आर्थिक एवं सामाजिक पुनर्वास की निगरानी रखने के साथ ही पुनर्वास के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने, अस्वच्छ कार्यों के मैनुअल स्कैवेंजिंग समाप्त करने के लिए सफाई हेतु आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया हैं।