गणतंत्र दिवस को लेकर भारत -नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर सभी थाना, ओपी, एसएसबी कंपनी व बीओपी को नियमित तौर पर बार्डर पेट्रोलिंग, जांच और तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। प्रखंड ठाकुरगंज में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 19वीं तथा 41वीं बटालियन के अधिकारियों तथा पुलिस के अपने जवान कई स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रखंड से लगने वाली लगभग 25 किमी की नेपाल सीमा पर राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर एक हफ्ते से खासा चौकसी देखने को मिल रही है। संदेह होने पर आने-जाने वालों की उनके आई कार्ड (पहचान पत्र) की पड़ताल की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में सतर्कता बरतने और संदिग्ध पर नजर बनाए रखने के निर्देश मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड ठाकुरगंज के भातगांव, बक्सरभिट्ठा, निमुगुड़ी व नेगड़ादुबा तथा 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज अंतर्गत क़ुर्लिकोर्ट, खटखटी, तबलभिट्ठा, झाला, धोबीभिट्ठा, पाठामारी, गणेशटोला, सुखानी, गिल्हाबाड़ी, कद्दुभिट्ठा आदि सहित कई कैम्प के जवान नेपाली पुलिस तथा नेपाल एपीएफ के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
इन सीमावर्ती क्षेत्र के सभी कंपनी व बीओपी को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। सीमा पर जवान पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावे सीमा पर कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां भी सबों पर कड़ी नजर रख रहे है। गणतंत्र दिवस को लेकर अंचल ठाकुरगंज के सीमावर्ती गलगलिया, क़ुर्लिकोर्ट, पाठामारी, सुखानी व जियापोखर थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गणतंत्र दिवस को लेकर भारत -नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर सभी थाना, ओपी, एसएसबी कंपनी व बीओपी को नियमित तौर पर बार्डर पेट्रोलिंग, जांच और तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। प्रखंड ठाकुरगंज में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 19वीं तथा 41वीं बटालियन के अधिकारियों तथा पुलिस के अपने जवान कई स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रखंड से लगने वाली लगभग 25 किमी की नेपाल सीमा पर राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर एक हफ्ते से खासा चौकसी देखने को मिल रही है। संदेह होने पर आने-जाने वालों की उनके आई कार्ड (पहचान पत्र) की पड़ताल की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में सतर्कता बरतने और संदिग्ध पर नजर बनाए रखने के निर्देश मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड ठाकुरगंज के भातगांव, बक्सरभिट्ठा, निमुगुड़ी व नेगड़ादुबा तथा 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज अंतर्गत क़ुर्लिकोर्ट, खटखटी, तबलभिट्ठा, झाला, धोबीभिट्ठा, पाठामारी, गणेशटोला, सुखानी, गिल्हाबाड़ी, कद्दुभिट्ठा आदि सहित कई कैम्प के जवान नेपाली पुलिस तथा नेपाल एपीएफ के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
इन सीमावर्ती क्षेत्र के सभी कंपनी व बीओपी को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। सीमा पर जवान पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावे सीमा पर कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां भी सबों पर कड़ी नजर रख रहे है। गणतंत्र दिवस को लेकर अंचल ठाकुरगंज के सीमावर्ती गलगलिया, क़ुर्लिकोर्ट, पाठामारी, सुखानी व जियापोखर थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
Leave a Reply