Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया एनएच 327 ई पर अनियंत्रित कार के पलटने से चालक सहित तीन घायल, घायलों में शराब की सेवन की हुई पुष्टि।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थाना क्षेत्र के बन्दरबाड़ी में एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार UP65/CL 6634 सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार की दोपहर करीब 2:15 बजे एनएच 327ई के बन्दरबाड़ी चौक के पास हुई। वहीं, हादसा होते ही गाड़ी में सवार लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायल सभी तीन लोगों को गाड़ी से बाहर निकलने में मदद किया। सूचना पर गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार भी मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज ले गए जहाँ मामूली चोट के कारण प्राथमिक उपचार हुआ। इलाज के दौरान तीनों में शराब का सेवन की भी पुष्टि हुई। गाड़ी में सवार चालक सहित सभी शराब का सेवन किये हुए थे। पूछ-ताछ में तीनों ने अपना नाम व पता बजरंग सिंह उम्र 40 वर्ष पिता- ललन सिंह, साकिन- परशुरामपुर, कैमुर (बिहार), कुंडल सिंह उम्र 35 वर्ष पिता- ललन सिंह, साकिन अस्सी, भेलूपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश), राजू कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पिता- उमेश सिंह उर्फ परमेश्वर सिंह, साकिन – जरादी ( सदोखर ) पोस्ट – सदोखर, जरारही, रोहतास (बिहार) बताया।

घटना के कारण के बारे में तीनों ने बताया कि वे लोग ठाकुरगंज में रहकर रोड कन्ट्रेक्टरी का काम करते हैं और किसी काम से ठाकुरगंज से बंगाल जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक के चपेट में आने से बचने की कोशिश में उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गई और इससे किसी अन्य का कोई जान माल का नुकशान नही हुआ। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है और मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीनों को कल गुरुवार न्यायिक हिरासत में जुर्माना भुगतान करने का दंडादेश हेतु न्यायालय भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *