सारस न्यूज,गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया के दो युवको को नेपाल की झापा पुलिस ने 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार चाराली के पास रविवार की शाम पास गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम को लगाया गया था । जांच के क्रम में भद्रपुर से चाराली होते हुए बिर्तामोड की ओर जा रही दो युवक सवार एक भारतीय मोटरसाइकिल डब्ल्यू०बी० 74 बी०ए 6779 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 08.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों में किशनगंज जिले के गलगलिया वार्ड नं 05 निवासी दिलसाद रहमान उम्र- 25 वर्ष पिता- नौशाद आलम एवं उसी जगह के शाहबाज खान उम्र- 20 वर्ष पिता- स्व०- सैदुल खान बताया गया है। बताया गया कि दिलशाद रहमान मोटरसाइकिल चला रहा था। जबकि शाहबाज खान उसके पीछे बैठा हुआ था। जानकारी मिली कि उक्त दोनों आरोपी गलगलिया से ब्राउन शुगर लेकर भातगाँव बॉर्डर के कस्टम व एसएसबी चेकपोस्ट होकर नेपाल के बिर्तामोड में डिलीवरी देने जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों को आवश्यक कार्रवाई एवं पूछ-ताछ के लिए बिर्तामोड पुलिस थाना में रखा गया है। वहीं इस धंधे में इन दोनों का तार और किससे जुड़ा हुआ है पुलिस ने अनुसंधान के लिए इसे अभी गुप्त रखा है।
गलगलिया शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा बना नासूर
भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा गलगलिया के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। नशे का बढ़ता जाल गलगलिया से शुरू होकर ठाकुरगंज पास के बंगाल चक्करमारी,सिंघीयाजोत,डेंगूजोत इलाके में पूरी तरह पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। करियर बनाने की उम्र में इस नशीले पदार्थ की ओर आकर्षित होकर कई युवा राह से भटक रहे हैं।ब्राउन शुगर के इस रैकेट्स का नेटवर्क तोड़ने में यहाँ की कोई भी एजेंसी कामयाब नही हो पा रही है। सूत्रों की मानें तो इस कारोबार को करने के लिए कारोबारी ने कई ऐसे युवकों को रखा है जिनका काम बाइक से जाकर सेवन करने वालों एवं छोटे कारोबारियों को डिलीवरी देना है। ब्राउन शुगर की खेप को नेपाल जाकर डिलीवरी देने से भी नही हिचकते जबकि गलगलिया भातगाँव सीमा पर कस्टम व एसएसबी तैनात है।