Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 7 लीटर देशी शराब किया बरामद, महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थाना के स०अ०नि० सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में महाल चौकीदार के सूचना पर रविवार की संध्या थाना क्षेत्र के बेसरबाटी पंचायत में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 07 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी महिला को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी तभी सूचना मिली कि बेसरबाटी वार्ड नं-04 में एक महिला द्वारा घर में शराब का बिक्री किया जाता है। सूचना के तुरंत बाद शाम करीब 04:30 बजे सूचना वाले स्थान पर विधिवत छापेमारी किया गया तो पुलिस को देख महिला भागने लगी मगर महिला पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं महिला का नाम पता पूछने पर वह अपना नाम ब्रहमनी हेम्ब्रम पति- चरण टूडू साकिन – बेसरबाटी वार्ड न०-04 थाना गलगलिया जिला किशनगंज बतायी। वहीं छापेमारी के क्रम में ब्रहमनी हेम्ब्रम के मिट्टी एवं टिन फूस का बना घर के कोना में रखा हुआ एक उजला रंग के प्लास्टिक के एक गैलन में कुल लगभग -07 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। वहीं थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू और अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे उक्त आरोपी ब्रहमनी हेम्ब्रम के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कांड सं-06/23 दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत उसे जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान के दौरान सिपाही / 278 पप्पू कुमार दास, सिपाही / 112 रविश रंजन, महिला सिपाही / 738 रीता कुमारी, महिला सिपाही / 736 कल्पना कुमारी एवं चौकिदार 2/3 मो.जमालुद्दीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *