ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ अभियान के दौरान आज शुक्रवार की सुबह एनएच 327ई स्थित गलगलिया चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा कुल 07 ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाही गलगलिया थाना के एएसआई रंजीत पासवान के नेतृत्व में सुबह करीब 09 बजे हुई। जानकारी के अनुसार बंगाल से आ रही क्षमता से अधिक बाइस चक्का व 18 चक्का सहित कुल 07 ओवरलोड ट्रक जब्त किया गया है जिसका निबंधन सं- आरजे 02 जीबी – 5212,आरजे – 02 जीबी- 9153, पीबी- 03 एपी – 0633,आरजे -02जीबी – 9747, आरजे – 36 जीए- 6456, यूपी – 53 डी टी- 9192, डब्लू बी- 59 बी -7874 है।
जब्त ट्रक के कागजात को खनन एवम परिवहन विभाग भेज अग्रतर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है । ताकि उनसे क्षमता से अधिक मात्रा में गिट्टी लोड करने के आरोप में राजस्व की वसूली की जा सके।
वहीं गलगलिया पुलिस के इस अभियान से ओवरलोड डंपर व ट्रक चालकों मे हड़कंप का माहौल बना हुआ है। ओवरलोड वाहनों के कारण प्रदेश की सड़के लगातार टूट रही है। वहीं हादसों में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी की है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज,गलगलिया।
ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ अभियान के दौरान आज शुक्रवार की सुबह एनएच 327ई स्थित गलगलिया चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा कुल 07 ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाही गलगलिया थाना के एएसआई रंजीत पासवान के नेतृत्व में सुबह करीब 09 बजे हुई। जानकारी के अनुसार बंगाल से आ रही क्षमता से अधिक बाइस चक्का व 18 चक्का सहित कुल 07 ओवरलोड ट्रक जब्त किया गया है जिसका निबंधन सं- आरजे 02 जीबी – 5212,आरजे – 02 जीबी- 9153, पीबी- 03 एपी – 0633,आरजे -02जीबी – 9747, आरजे – 36 जीए- 6456, यूपी – 53 डी टी- 9192, डब्लू बी- 59 बी -7874 है।
जब्त ट्रक के कागजात को खनन एवम परिवहन विभाग भेज अग्रतर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है । ताकि उनसे क्षमता से अधिक मात्रा में गिट्टी लोड करने के आरोप में राजस्व की वसूली की जा सके।
वहीं गलगलिया पुलिस के इस अभियान से ओवरलोड डंपर व ट्रक चालकों मे हड़कंप का माहौल बना हुआ है। ओवरलोड वाहनों के कारण प्रदेश की सड़के लगातार टूट रही है। वहीं हादसों में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी की है।
Leave a Reply