विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस ने सोमवार की देर संध्या गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर बंगाल से कार में छिपाकर बिहार लाये जा रहे विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार पिता-घनश्याम सिंह एवं प्रशांत कुमार पिता- फूलचंद जसवाल खगड़िया जिला निवासी बताया गया। शराब तस्कर द्वारा मारुति स्विफ्ट कार से तकरीबन 38 लीटर अंग्रेजी शराब छुपाकर बंगाल से शराब लेकर बिहार-बंगाल सीमा के गलगलिया एनएच 327 ई होकर बिहार के खगड़िया जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ही शराब बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया थाना के स०अ०नि० रंजीत पासवान, सोमवार की संध्या चेकपोस्ट पर बंगाल से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी शाम 08:00 बजे बंगाल के तरफ से एक उजले रंग का मारुति स्विफ्ट कार WB 60 J 2144 को चेकिंग के लिए रोकने पर उसमें पीछे बैठे दोनों तस्कर हड़बड़ाने लगे और कार के चालक को कार लेकर भागने को कहा। मगर कार चालक ने यह कहकर ऐसा करने से मना कर दिया कि मेरे गाड़ी में कोई आपत्तिजनक सामान नही है मैं क्यों भागूं। चालक ने जाँच में सहयोग कर जाँच करने हेतु पुलिस को चाभी सौंप दिया। जब पुलिस द्वारा गाड़ी चेक की जाने लगी तो पीछे बैठे दोनों उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। मगर कार के चालक व सहचालक व पुलिस बल के सहयोग से उन्हें दबोच लिया गया। वहीं कार की डिक्की खोली गई तो उसमें दो अटैची एवं एक पीठ बैग में छुपाकर रखे 38.05 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछ-ताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह सिलीगुड़ी एनजेपी घूमने आए थे और उक्त कार को हम भाड़ा पर लेकर खगड़िया जा रहे थे। गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शराब परिवहन करने एवं खरीद-बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 30(ए) एवं 41(1) के तहत कांड सं-56/22 दर्ज कर ली गई है।वहीं मंगलवार को न्यायिक हिरासत में आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।