Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत की कई सड़कें हैं जर्जर, सड़कों में गड्ढे व एप्रोच कटने से बन रही है दुर्घटना की संभावना।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज-भातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 06 से लेकर वार्ड संख्या 08 तक कि पूरी ग्रामीण सड़क जर्जर अवस्था में रहने के कारण पंचायत के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण हर वक्त बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दोनों ही वार्डों के ग्रामीण अविनाश पासवान, पवन, अवधेश, रतन ठाकुर, गोविंद, गोलू सहनी, गंगा, मोतिम, सनामुल हक सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर कई जगह पर छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं और कई सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है।

जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई बार बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुका हैं। इस सड़क होकर ही सैकड़ों बच्चे विद्यालय आते-जाते हैं। कई बार इस सड़क पर साइकिल सवार स्कूली बच्चे गिर कर जख्मी भी हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं इससे सम्बंधित वरीय अधिकारियों को इससे अवगत भी करवाया है। मगर अब तक सड़क का मरम्मति का कार्य नहीं कराया गया है। सभी ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मति का कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *