गलगलिया थाना क्षेत्र के बंदरबाड़ी स्थित रीगल फैक्ट्री के समीप गुरुवार की रात सड़क किनारे ट्रक साइड करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान कुलदीप सिंह पिता- शमशेर सिंह साकिन- डरैट, थाना सोहरा, जिला- उनौज (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई।
ट्रक में बंगाल से भूसा लादकर गलगलिया रीगल फैक्ट्री में देने आया था चालक। बताया गया कि रात करीब 10 बजे चालक ट्रक को रोड किनारे साइड करके खड़ा करने जा रहा था तभी 11 हजार करंट तार में ट्रक का डाला सट गया और चालक की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रक (यूपी 75 ए टी 3321) बंगाल के टुन्नीदिघी से भूसा लेकर गलगलिया रीगल फैक्ट्री देने आया था।
इसी क्रम में फैक्ट्री के समीप सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा करने के लिए साइड कर रहा था मगर अनियंत्रित होकर बिजली तार में सट गया। मौके पर ही चालक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर गलगलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के बंदरबाड़ी स्थित रीगल फैक्ट्री के समीप गुरुवार की रात सड़क किनारे ट्रक साइड करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान कुलदीप सिंह पिता- शमशेर सिंह साकिन- डरैट, थाना सोहरा, जिला- उनौज (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई।
ट्रक में बंगाल से भूसा लादकर गलगलिया रीगल फैक्ट्री में देने आया था चालक। बताया गया कि रात करीब 10 बजे चालक ट्रक को रोड किनारे साइड करके खड़ा करने जा रहा था तभी 11 हजार करंट तार में ट्रक का डाला सट गया और चालक की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रक (यूपी 75 ए टी 3321) बंगाल के टुन्नीदिघी से भूसा लेकर गलगलिया रीगल फैक्ट्री देने आया था।
इसी क्रम में फैक्ट्री के समीप सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा करने के लिए साइड कर रहा था मगर अनियंत्रित होकर बिजली तार में सट गया। मौके पर ही चालक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर गलगलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
Leave a Reply