गलगलिया से भातगाँव के रास्ते अंडर वियर में ब्राउन शुगर छुपाकर ले जा रहे एक महिला को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गलगलिया-भद्रपुर के मेची पुल पर हुई है। सशस्त्र पुलिस के अनुसार यह महिला बिड़ता मोड़ के हनुमान नगर निवासी 34 वर्षीय महिला मंजू चापगैन है। यह महिला गलगलिया से ब्राउन शुगर खरीदकर प्र–१–०१–०१३ नंबर की स्कूटी से गलगलिया भातगाँव मुख्य सीमा सड़क होते हुए नेपाल जा रही थी, तभी मेची पुल पर तैनात नेपाल एपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर मेची पुल पर उसे रोका और चेकिंग कर 19 ग्राम 580 मिलीग्राम ब्राउन शुगर उसके अंडर वियर से बरामद किया।
बताया जाता है कि सशस्त्र पुलिस बल नेपाल सीमा चौकी भद्रपुर के इंस्पेक्टर रामकुमार घिमिरे के नेतृत्व में टीम ने उसे ब्राउन शुगर एवं 5075 नेपाली रुपये और 799 भारतीय रुपये के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कार्यालय भद्रपुर को सौंप दिया है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया से भातगाँव के रास्ते अंडर वियर में ब्राउन शुगर छुपाकर ले जा रहे एक महिला को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गलगलिया-भद्रपुर के मेची पुल पर हुई है। सशस्त्र पुलिस के अनुसार यह महिला बिड़ता मोड़ के हनुमान नगर निवासी 34 वर्षीय महिला मंजू चापगैन है। यह महिला गलगलिया से ब्राउन शुगर खरीदकर प्र–१–०१–०१३ नंबर की स्कूटी से गलगलिया भातगाँव मुख्य सीमा सड़क होते हुए नेपाल जा रही थी, तभी मेची पुल पर तैनात नेपाल एपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर मेची पुल पर उसे रोका और चेकिंग कर 19 ग्राम 580 मिलीग्राम ब्राउन शुगर उसके अंडर वियर से बरामद किया।
बताया जाता है कि सशस्त्र पुलिस बल नेपाल सीमा चौकी भद्रपुर के इंस्पेक्टर रामकुमार घिमिरे के नेतृत्व में टीम ने उसे ब्राउन शुगर एवं 5075 नेपाली रुपये और 799 भारतीय रुपये के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कार्यालय भद्रपुर को सौंप दिया है।
Leave a Reply