सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह ओर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, जेएसआई कुंदन कुमार उपस्थित थे। अतिथियों के सम्मान में गायत्री परिजनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्टी सदामा राय और मिक़्क़ी ने सभी अतिथीयों को अंगवस्त्र अखण्ड ज्योति पत्रिका और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा समाज में पौधरोपण जैसे कार्य किया जा रहा है। संस्कृति को शिक्षा से जोड़कर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि समाज से अंधविश्वास, कुरीतियां एवं भ्रांतियां दूर हो सके। संस्था द्वारा जो सम्मान दिया है हम हृदय से धन्यवाद देते हैं। ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा फहराया जाएगा।
इसके लिये गायत्री परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। प्रखंडस्तर पर लगातार कार्यक्रम चलाये जाने की योजना है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में आम,अमरूद और छायादार पेड़ लगाया गया। ट्रस्टी सुदामा राय, जिला संयोजक सौरभ कुमार, मनोज कुमार सिंहा, बलराम ठाकुर, प्रवीर प्रसुन्न, निर्मल सिंह, कुलदीप पोद्दार सहित गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थे।