Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गायत्री परिवार द्वारा किशनगंज जिला समन्वय समिति का किया गया पुनर्गठन।

सारस न्यूज किशनगंज।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की महत्वपूर्ण इकाई, जिला समन्वय समिति किशनगंज का पुनर्गठन गायत्री शक्तिपीठ में जिला स्तरीय बैठक गायत्री महामंत्र के साथ किया गया। शांतिकुंज प्रतिनिधि वर्णवाल जोनल प्रभारी डॉ. विजय अग्रवल, जोनल समन्वयक व शान्तिकुंज प्रतिनिधि दशरथ प्रसाद साह, सहायक ट्रस्टी सुदामा राय, मिक्की साहा, परमानंद यादव, चितेश्वर प्रसाद आदि की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया।

सभी प्रखंड नगर व जिला स्तर पर प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के बीच गायत्री परिवार के जिला संयोजक सौरभ कुमार के नाम का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सहायक जिला संयोजक के रुप में लक्ष्मण सहनी, जिला सप्त आंदोलन के संयोजक के रुप में मनोज कुमार सिंह का मनोनयन किया गया। जिले में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के लिये सोहन लाल मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई। युवा प्रकोष्ठ के संयोजक सुमित कुमार साह व सहायक नीरज सहनी को बनाया गया भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिये पूरन लाल सिंह को दायित्व सौंपा गया। वहीं शांतिपाठ के साथ बैठक समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *