Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुड फ्राइडे पर गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के बलिदान को किया याद।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

शहर सहित प्रखंड ठाकुरगंज के सभी गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे को सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईसाई धर्म के अनुयायियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया। इस दौरान चर्च के पास्टर और प्रवक्ताओं ने ईसाई समुदाय के साथ प्रार्थना सभाएं की। साथ ही मानवता का संदेश देते हुए ईसा मसीह के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। शाम के वक्त समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर ईसा मसीह को स्मरण किया।

नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं तीन चेंगमारी में स्थित सेंट एंथोनी कैथोलिक चर्च के पादरी फादर जॉन होरो ने कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर चढ़ाए जाने को याद करते हुए अपने पापों को मानकर भविष्य में पापमय जीवन को छोड़ने का प्रण लिया गया। बाइबल वचनों से गुड फ्राइडे के महत्व को बताया गया। फादर ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह प्रेम और शांति के मसीहा थे। प्रभु यीशु ने मानव जाति के लिए अपना बलिदान दिया। हमें उनके बलिदान को याद कर प्रेम और शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इससे हमें पीड़ा दायक रूपी क्रुस से मुक्ति मिलती है। वहीं शाम को भी क्रुश की उपासना की गई। उन्होंने कहा कि दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले तथा आदर्शस्वरूप और अनुकरणीय साहस से भरा प्रभु यीशु का जीवन लोगों के लिए शक्ति का स्रोत है। उन्होंने अपने जीवन में दुनिया को असमानता और अन्याय से मुक्त बनाने की प्रेरणा दी है। नगर के वार्ड नं दो, फाराबाड़ी में स्थित फ्री विल वेपटिस्ट चर्च के पादरी जगत दास ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग उपवास रखने के साथ ही प्रभु यीशु के उपदेशों का स्मरण करते हैं और उन्हें अपने जीवन में ढालने की कोशिश करते हैं। लोग प्रभु यीशु के बताए प्रेम, सत्य और विश्वास के मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *