• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गोल्डन ई-कार्ड बनाने को ले जिले के सभी 125 ग्राम पंचायतों में तेज की गई कवायद, 30 जून तक आयोजित होंगे विशेष शिविर।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सोमवार से जिले के कुल 10 लाख 46 हजार 501 लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य में से शेष बचे लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। 20 जून से 30 जून तक जिले के सभी 125 पंचायत में ई-शिविर लगाकर सीएससी संचालकों के द्वारा शेष बचे सभी लाभकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाया जाएगा।

मालूम हो कि जिले के वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार 2 लाख 17 हजार 430 परिवारों को गोल्डन कार्ड देने का लक्ष्य है। वर्तमान में 80 हजार परिवारों को गोल्डन ई-कार्ड बनाया जा चुका है। इस तरह जिले में मात्र करीब 37 फीसदी ही परिवार ही गोल्डन कार्ड से जुड़े हुए हैं और एक बहुत बड़ा वर्ग अब भी इस योजना से काफी दूर है।

इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सोमवार 20 जून से आगामी 30 जून तक आयोजित हो रहे आयुष्मान शिविर के दौरान पंचायत स्तर पर किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई- कार्ड बनाया जाएगा। प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है। साथ हीं, इस कार्य में आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से भी लाभुकों को चिह्नित करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाने और वितरण करने में सहयोग की अपील की गई है। वहीं जिला पदाधिकारी ने किशनगंज प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने गोल्डन ई-कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपने निकटवर्ती शिविर में पहुँच कर कार्ड अवश्य बनवाएं।

आयुष्मान भारत के जिला आईटी प्रबंधक अजित कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों के पंचायत भवन एवं मनरेगा भवन में कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक किया जाएगा। जिसमें लाभुकों को व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने की जानकारी देते हुए कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। साथ ही, परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाया जायेगा। आर्थिक-सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य, जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की दीवारें कच्ची हो, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो, ऐसे सभी परिवार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पताल, एमजीएम मेडिकल के अलावा पश्चिमपाली स्थित जेडए नर्सिंग होम और एक अस्पताल को सूचीबद्ध निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *