सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा जिलेबियामोर के प्रांगण में जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों के साथ ग्रामीण भारत परिवर्तन के लिए डिजिटल पहल हेतु डिजिटल सह वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित की गई। बैंक के द्वारा डिजिटल लेनदेन के फायदे को बताने के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत शरीक हुए। कार्यशाला के माध्यम से पंचायत स्तर पर डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर जोर दिया और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका दीदियों व ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल साक्षर होने के गुर सिखाए गए।
इस मौके पर जीविका दीदियों, बैंक के उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीओ ओमप्रकाश भगत ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों का बैंकों से जुड़ना उनके भविष्य के विकास के लिए जरूरी है। सरकार द्वारा ग्रामीणों, किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं बैंकों के माध्यम से दी जाती है जिसकी जानकारी होना जरूरी है। बैंकों में खाता संचालन करने से लोगों को अन्य सुविधाएं भी स्वतः प्राप्त हो जाती है। शाखा प्रबंधक संजय विलियम ने ऑनलाइन होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से बचने की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके उपरांत इनके द्वारा बचत के तरीके, खातों, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आदि के बारे में समस्त जानकारी दी। डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में सहायक शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार, केशियर मुकेश कुमार, देव कुमार गणेश, गोपाल टुडू आदि अन्य बैंक कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में जीविका दीदियां व ग्रामीण उपस्थित हुए।