• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित कार्य योजनाओं का डीडीसी सह प्रभारी डीएम ने ठाकुरगंज प्रखंड का किया दौरा, स्वच्छता एवं मनरेगा योजना के क्रियान्वयन को ले की समीक्षा बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में  प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित कार्य योजनाओं से संबंधित दो विभागाें, स्वच्छता एवं मनरेगा की समीक्षा हेतु दो चरणों में बैठक की। प्रथम चरण में प्रखंड के मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें विभागीय निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरे चरण में प्रखंड के मुखिया और प्रखंड के सारे पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सक्षम बिहार- स्वाबलंबी बिहार अन्तर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण के स्वच्छ भारत अभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में एक महीने के अंदर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) का निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ युजर्स ग्रामीणों से कचरा संग्रह करने का निर्धारित शुल्क लेने का भी निर्देश दिया। बैठक के उपरांत प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत में नवनिर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस क्रम में प्रभारी डीएम सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने नगर पंचायत ठाकुरगंज में की जा रही ड्रैगन फ्रूट की खेती का भी मुआयना किया। वहीं बैठक एवं निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी के साथ डीआरडीए निदेशक विकास कुमार, जिला सलाहकार (स्वच्छता) संदीप कुमार मिश्रा, डीपीओ (मनरेगा) दीपक साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, बेसरबाटी मुखिया अनुपम ठाकुर, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिंधु, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) हिमांशु कुमार, तकनीकी पंचायत सहायक रविकांत साह सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *