Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुरली मेला मैदान में15 दिवसीय तिलकामांझी फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, उद्घाटन मैच में रथखोला टीम विजयी।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली मेला मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को 15 दिवसीय चतुर्थ बाबा तिलका मांझी फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ एसएसबी 19वीं बटालियन के उपसेनानायक जीतलाल सिंह के द्वारा मैदान में वनवासी कल्याण आश्रम का झंडोउत्तोलन कर किया गया।जिसके बाद महिला खिलाड़ियों से एसएसबी के उपसेनानायक ने परिचय प्राप्त कर बॉल को कीक मारा और खेल की शुरुआत महिला टीम से हो गई। मौके पर उन्होंने महिला खिलाड़ी से कहा कि फुटबॉल टीम भावना का खेल है। एक गोल करने में सभी खिलाड़ियों को बराबर मेहनत करनी पड़ती है।

हाल में यह खेल लोकप्रियता में क्रिकेट से पिछड़ गया है।मगर बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन कमिटी की यह मुहिम एक बार फिर इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगी। उद्घाटन मैच दार्जिलिंग जिले के रथखोला बनाम उत्तर दीनाजपुर जिले के आमबाड़ी महिला टीम के बीच हुआ। जिसमें रथखोला की टीम 1-0 से जीत दर्ज की। मौके पर विशेष अतिथि के रूप में ठाकुरगंज के पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल एवं बेसरबाटी पंचायत के मुखिया अनुपमा देवी भी मैदान में पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया।

इस मौके पर तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश धानुका द्वारा खेल प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ठाकुरगंज प्रखंड के ऐसे स्थान में इतने बड़े फुटबॉल मैच का आयोजन होता देख काफी अच्छा लगता है। कहा कि खेल में सबसे अच्छी बात यह होती है कि खेल में कोई ऊंच नीच नहीं होता है।

सभी एक समान होते हैं।उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैच लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल ने बताया कि ऐसे खेल के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है और आपस में एकता की भावना जगती हैं।युवाओं सहित समाज के चरित्र का विकास होता है।युवाओं को गंदे लत नहीं लगते है और इनका सर्वांगीण विकास होता है।दूसरे राउंड में ठाकुरगंज के कौआभिट्ठा बनाम सनराइज ठाकुरगंज फुटबॉल टीम में मुकाबला हुआ और कौआभिट्ठा ने 4-1 से जीत हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *