• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुरली मैदान में तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन 03 मैचों के खेल में छः टीमों के बीच हुआ जबदस्त भिड़ंत।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली मैदान में चल रहे तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन शुक्रवार को कुल तीन मैचों के खेल में छः टीमों के बीच जबदस्त भिड़ंत हुआ। पहला मैच का उद्घाटनकर्ता 19वीं बटालियन के कमांडेंट डॉ. सुमित कुमार चौरसिया एवं डॉ. विक्टो साह थे। पहले मैच में बेसरबाटी की टीम ने एसएफसी शेरामनी
टीम को 03-0 से हरा कर अगले मैच के लिए क्वालिफाई किया। वहीं दूसरे मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल जी के द्वारा की गई।

इस मैच का मुकाबला ठाकुरगंज इलेवन एवं कटहलबाड़ी टीम के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों ने रोचक खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम कोई गोल नही कर पायी। जिसके बाद पेनाल्टी सूट में कटहलबाड़ी की टीम ने जीत कर अगले राउंड में पहुंची। जबकि तीसरा मैच बंचाभिट्ठा एवं मालागच्छ के बीच खेली गई। कुछ ही मिनटों के भीतर बंचाभिट्ठा फुटबॉल टीम ने 01 गोल कर बढ़त हासिल कर ली। हालांकि यह बढ़त बहुत देर तक नहीं टीक सकी और मालागच्छ की टीम ने जवाबी गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।खेल बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था और निर्धारित समय तक दोनों ही टीम ने दूसरा गोल दागने के लिए कोई कसर नही छोड़ा। जिसके बाद पेनाल्टी सूट में मालागच्छ टीम जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *