• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जन्म से पैर टेढ़े होने के कारण अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित परिवार को आरबीएस का सहारा मिला, क्लब फुट से ग्रसित 2 बच्चे को मिली पैरों से चलने की ताकत।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जन्म से पैर टेढ़े होने के कारण अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित परिवार को आरबीएस का सहारा मिला। इनकी मदद से दोनो बच्चे अब बिल्कुल अपनी पैरों पर चलने के काबिल हैं। पोठिया प्रखंड के नीमला ग्राम के चार वर्षीयपिता मो आरिफ एवं ठाकुरगंज प्रखंड के राजा गाव के 14 माह की आर्यन कुमार का जन्म से ही पैर टेढ़ा था। जिसको लेकर परिजन चितिंत थे। मेडिकल में इसका नाम क्लब फुट रोग रखा गया है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डाक्टरों ने जीवन भर रहने वाले इस दर्द को ठीक कर उनके चेहरों पर खुशी ला दी। आरबीएसके जिला समन्वयक डॉक्टर ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि जन्म के बाद से ही इन दोनों बच्चों के पैर का मुड़ना शुरू हो गया था ।शहर के कई डाक्टरों से इलाज भी करवाया गया।जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी।लेकिन खर्च इतना कहा कि परिजन वेवश हो गए। समय के साथ पैर का मुड़ना बढ़ता ही जा रहा था।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही पहले रजिस्ट्रेशन करवाया गया। फिर इसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट एर्ली इन्वेंशन सेंटर द्वारा जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया। जहां सफल ऑपरेशन हुआ और अब दोनों बिलकुल ठीक हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी इसी रोग से ग्रसित 11 बच्चों का निःशुल्क इलाज जारी है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत 30 प्रकार के रोगों का निःशुल्क इलाज किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *