• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन – जिला महामंत्री, जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज के गोथरा स्थित नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सुदामा राय के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम के अध्यक्षता में जिला महामंत्री, जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के मंत्री सहदेव पासवान, संजीव कुमार प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश संगठन सचिव राजीव पूरवे जिला के सभी प्रखंड के अध्यक्षों एवं सेंकड़ों जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की मौजूदगी में सर्व सम्मति से किशनगंज जिला महामंत्री के पद पर सलीमुद्दीन एवं अन्य पदों का चुनाव किया गया। ज्ञात हो कि किशनगंज जिला महामंत्री ईश्वर चन्द्र सोनार के देहांत के बाद उक्त पद महिनों से खाली पड़ा हुआ था। जिसको लेकर कमिटी के पहल पर उक्त पद के लिए वैधानिक तरीके से चुनाव कराया गया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के बाद जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके लिए जिला के कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष जुल्फिकार अली, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मरगूब आलम, किशनगंज प्रखंड से नाजिर, गुलाम सरवर आदि ने खुलकर सहमति दी है। वहीं दुसरी तरफ नव निर्वाचित महामंत्री सलीमुद्दीन व जिला अध्यक्ष सुदामा राय ने संयुक्त रूप से बाहर से आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा है कि आज मुझे संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके लिए मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करूंगा। श्री सलीम ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता होगी की संगठन के सभी सदस्यों एवं सभी जविप्र विक्रेताओं को सम्मान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूं ताकि संगठन मजबूत हो सके। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष (प्रखंड संगठन अध्यक्ष) अशोक राय, प्रखंड सचिव ऐनूल हक, कोषाअध्यक्ष फजलुर रहमान, दिपक कुमार, हफिज उद्दीन, अविनाश चंद्र सिंह, सोएब आलम, कृष्णानंद, इत्यादि डीलर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *